उधमसिंहनगर: नदी में बस पलटी,12 मरे - Zee News हिंदी

उधमसिंहनगर: नदी में बस पलटी,12 मरे

उधमसिंहनगर: उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के गदरपुर क्षेत्र के नाहल नदी में देर रात यात्रियों से भरी एक बस के गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हो गये।

 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री हरियाणा से एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी सरदारनगर चक्की के पास घने कोहरे के चलते नाहल नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी । मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है ।

 

सूत्रों के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही बचाव और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर नदी से यात्रियों को निकाला और उन्हें गदरपुर अस्पताल पहुंचाया । अस्पताल में डाक्टरों ने 12 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया।

 

गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को नैनीताल जिले के हलद्वानी अस्पताल में भेजा गया है जबकि अन्य का इलाज रूद्रपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है । मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 08:56

comments powered by Disqus