उपद्रवियों की पहचान का काम शुरू: डीजीपी

उपद्रवियों की पहचान का काम शुरू: डीजीपी

पटना: बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभयानंद ने आज कहा कि ब्रहमेश्वर मुखिया की शव यात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों की पहचान का काम शुरू कर दिया गया है।

पटना में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अभयानंद ने कहा कि ब्रहमेश्वर मुखिया की शव यात्रा में शामिल उपद्रवियों द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी वाहनों और अन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने वालों की पहचान का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शव यात्रा में पूरे बिहार के कई हिस्से से आए लोग शामिल थे और कुछ पटना के भी थे जिनकी पहचान का काम शुरू कर दिया गया है।

अभयानंद ने कहा कि शव यात्रा में शामिल उपद्रवियों द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी वाहनों और अन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने से स्थिति को गंभीर होते देख गृह विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी, अपर पुलिस महानिदेशक :कानून-व्यवस्था: एस के भारद्वाज, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त के पी रमैय्या और पटना प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक भृगु श्रीनिवासन के साथ तीन घंटे पूर्व एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि हालात की निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शव यात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों की विडियोग्राफी हम लोगों ने कराई है और यह मीडिया के पास भी है और उनके मोटरसाईकिलों का नंबर रिकार्ड किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 21:56

comments powered by Disqus