उपराष्ट्रपति के चयन में कोई क्षेत्रीय वरीयता नहीं : द्रमुक

उपराष्ट्रपति के चयन में कोई क्षेत्रीय वरीयता नहीं : द्रमुक

चेन्नई: संप्रग के महत्वपूर्ण सहयोगी द्रमुक ने मंगलवार को इस बात को खारिज किया कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन क्षेत्रीय आधार पर हुआ है ।

द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों को चारों दिशाओं के आधार पर मनोनित नहीं किया जाता है । हमने सिफारिशें (राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए मौजूदा परिस्थितियों) और परिवेश के आधार पर की हैं ।’

करूणानिधि से पूछा गया था कि कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए एक बारी फिर हामिद अंसारी का नाम दिया है तो क्या वे दक्षिण भारत से किसी उम्मीदवार के नाम की सिफारिश करेंगे ।

यह कहते हुए कि ऐसे उच्च पदों :राष्ट्रपति: के लिए उम्मीदवारों का चयन क्षेत्रीय आधारों पर नहीं होना चाहिए, द्रमुक प्रमुख ने कहा कि यही बात उपराष्ट्रपति पद के लिए भी लागू होती है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 20:53

comments powered by Disqus