Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 17:03
देहरादून : उत्तराखंड में गंगा नदी पर बन रही जलविद्युत परियोजनाओं का निर्माण रोके जाने की मांग को लेकर गत जून से हरिद्वार में अनिश्चितकालीन उपवास कर रहे पर्यावरणविद जी.डी. अग्रवाल को उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि 81 वर्षीय पर्यावरणविद को हरिद्वार के मातृसदन आश्रम में स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद डाक्टरों की सलाह पर कल मध्यरात्रि के बाद दो बजे यहां के सरकारी दून अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद ने अपने व्रत के 101 दिन पूरे होने पर गत 21 सितंबर से पानी, शहद और नींबू पानी भी पीना छोड़ दिया है।
एक चिकित्सक ने बताया कि उन्हें पल्स रेट और यूरिन में कीटोन का स्तर काफी बढ़ जाने के बाद दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 17:03