उप्र के कई जिलों में अन्ना की जनतंत्र यात्रा

उप्र के कई जिलों में अन्ना की जनतंत्र यात्रा

लखनऊ : भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी मुहिम चलाने वाले गांधीवादी अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगी, जहां अन्ना लोगों से मिलेंगे। विभिन्न स्थानों पर अन्ना के समर्थक यात्रा के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। दिल्ली से शुरू हुई अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा 23 जुलाई को मुरादाबाद और इसके बाद 24 जुलाई को रामपुर में पहुंचेगी।

स्थानीय स्तर पर अन्ना समर्थकों ने उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, जनतंत्र यात्रा रामपुर से शाहजहांपुर, फरु खाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, सुल्तानपुर, बदलापुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ होते हुए एक अगस्त को गाजीपुर पहुंचेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 20:29

comments powered by Disqus