Last Updated: Monday, October 31, 2011, 08:59
महराजगंज : उत्तर प्रदेश में नेपाल से लगे तराई अंचल के महराजगंज जिले में बीते दो महीनों के दौरान दिमागी बुखार ने 40 बच्चों की जान ले ली है जबकि 55 बच्चे अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सितम्बर महीने से अब तक जिले में दिमागी बुखार से ग्रस्त 230 बच्चे अस्पताल में दाखिल किये गये । इनमें से 40 की मौत हो गयी और 55 का अब भी गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहर चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। शेष ठीक होकर घर जा चुके हैं।’
जिले में इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक केवल 183 मामलों में बच्चों के जापानी इन्सैफेलाइटिस से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी मामले वायरल इन्सैफेलाइटिस के हैं जो अज्ञात वायरस के कारण होती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में राज्य सरकार की तरफ से अभियान चलाकर इन्सेफेलाइटिस से बचाव के लिये सघन टीकाकरण कराया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 14:29