उप्र में 15 IAS और 24 IPS अफसरों के तबादले

उप्र में 15 IAS और 24 IPS अफसरों के तबादले

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार शाम एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 15 वरिष्ठ आईएएस और 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार कमलेश को इलाहाबाद का मंडलायुक्त बना दिया गया है, जबकि उनकी जगह पर जूथिका पाटणकर को तैनात किया गया है। वह माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव थी। वित्त विभाग के सचिव आर एन उपाध्याय को इसी पद पर कार्मिक विभाग में भेज दिया गया है, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे वी के सिंह को समाज कल्याण विभाग का सचिव तैनात कर दिया गया है।

कर एवं निबंधन विभाग में विशेष सचिव और वाणिज्य कर के अपर आयुक्त के पद पर रहे श्याम लाल द्वितीय को नियोजन विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है, जबकि नगर विकास विभाग के विशेष सचिव और सूडा के निदेशक रहे वी के पवार को आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। पवार जय प्रकाश सिंह की जगह लेंगे, जिन्हें उनकी जगह पर भेज दिया गया है।

नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे अनिल राजकुमार, एस. मधुशालिनी, जी श्रीनिवासलू और श्रद्धा मिश्रा को क्रमश: लोकसेवा आयोग में सचिव, ग्रेटर नोएडा के विशेष कार्याधिकारी, प्राविधिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनाती दे दी गयी है।

मुरादाबाद मंडल के अपर आयुक्त जसवंत सिंह को राजस्व परिषद इलाहाबाद में सदस्य (न्यायिक) के पद पर भेज दिया गया है, जबकि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश बिंदु तथा मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अखंड प्रताप सिंह को क्रमश: कर एवं निबंधन विभाग के विशेष सचिव तथा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के अपर निबंधक और फैजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के पद भेज दिया गया है।

राज्य में स्थानांतरित 24 आईपीएस अधिकारियों में इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को टेलीकाम विभाग में पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर भेज दिया गया है, जबकि मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के एस राठौर को बरेली रेंज का पुलिस उपमहानिरीक्षक बना दिया गया है। केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र चुनार में तैनात आर पी चतुर्वेदी को पुलिस सहकारिता प्रकोष्ठ का अधीक्षक बना दिया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक एसीओ एम डी कर्णधार को गोरखपुर का पुलिस उपमहानिरीक्षक बना दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध गुलाब सिंह को मथुरा का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है, जो प्रदीप कुमार यादव की जगह लेंगे, जिन्हें गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक मृगेन्द्र सिंह को इसी पद पर महोबा भेज दिया गया है, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहीं पुष्पांजलि को सतर्कता विभाग में एसपी बना दिया गया है।

बहराइच के एसपी विनय कुमार यादव को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जबकि सतर्कता प्रतिष्ठान में पुलिस अधीक्षक रहे मोहित गुप्ता बहराइच के पुलिस अधीक्षक बना दिये गये हैं। सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह को कुशीनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सलभ माथुर को इसी पद पर आगरा और शामली के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद को इसी पद पर हाथरस भेज दिया गया है।

बाराबंकी के एसपी सईद वसीम अहमद को इसी पद पर शाहजहांपुर भेज दिया गया है, जबकि यातायात निदेशालय में एसपी रहे दिनेश पाल का शामली का एसपी बना दिया गया है। अभिसूचना मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक रहे वीपी श्रीवास्तव को बस्ती का पुलिस कप्तान बना दिया गया है, जबकि पीएसी की 49वीं वाहिनी की सेनानायक लक्ष्मी सिंह का बागपत का एसपी बना दिया गया है।

बस्ती के एसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी इसी पद पर बाराबंकी भेज दिये गये है, जबकि बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इसी पद पर अलीगढ़ भेज दिया गया है। अभिसूचना कार्यालय में एसपी रहे दलबीर सिंह यादव को बदायूं का एसएसपी बना दिया गया है।

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जबकि शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक रहे चन्द्रप्रकाश द्वितीय को पुलिस कंप्यूटर केंद्र का सहायक निदेशक बना दिया गया है और हाथरस के एसपी जे के शाही पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिये गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 23:26

comments powered by Disqus