उप्र में और 15 लाख लैपटॉप जल्द बटेंगे : अखिलेश

उप्र में और 15 लाख लैपटॉप जल्द बटेंगे : अखिलेश

उप्र में और 15 लाख लैपटॉप जल्द बटेंगे : अखिलेशरांची : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी सरकार ने प्रदेश में चार लाख से अधिक छात्रों को लैपटॉप बांट दिये हैं जबकि 15 लाख से अधिक और लैपटॉप उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं और उन्हें छात्रों में सिर्फ बांटना शेष रह गया है।

अखिलेश ने गुरुवार को यहां कहा कि 2012 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादे के अनुरूप उनकी सरकार विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उन सभी छात्रों को लैपटॉप दिये जा रहे हैं जो इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अन्य प्रदेश अब उनकी नकल कर रहे हैं।

उन्होंने बताया, ‘उत्तर प्रदेश में आठ लाख पंजीकृत बेरोजगार नौजवानों को एक हजार रुपये मासिक बेरोजगारी

भत्ता दिया जा रहा है। जबकि पहले यह राशि सिर्फ 500 रुपये की थी।’ अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी

सरकार उत्तर प्रदेश में इंटर उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 30 हजार रुपये विद्या धन के रूप में दे रही है। इसी

प्रकार अल्पसंख्यकों की बेटियों को हाईस्कूल उत्तीर्ण करने पर ही तीस हजार रुपये की राशि दी जा रही है।

राज्य की गरीब बेटियों की उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठा रही है। बेटियां मेडिकल, इंजीनियरिंग या विज्ञान

किसी भी विषय की पढ़ाई करें उसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए यहां एमबीबीएस की सीटें पिछले 16 माह में ही 500 रुपए बढ़ा दी गयी हैं।

अखिलेश ने कहा कि झारखंड या किसी भी अन्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर यही कल्याणकारी

योजनाएं इन प्रदेशों में भी लागू की जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 20:39

comments powered by Disqus