उप्र में सड़क हादसे में 4 की मौत

उप्र में सड़क हादसे में 4 की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रविवार को एक तवेरा कार के पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह बुरी तरह घायल हो गए। यह हादसा सोरो थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब रविवार सुबह तेज रफ्तार तवेरा कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में चालक सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सोरो थाना प्रभारी सुरेश चंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि सभी छह घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया गया है। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के शिकार लोग पीलीभीत जिले के रहने वाले थे और अलीगढ़ जिले में एक विवाह समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 13:50

comments powered by Disqus