उप्र विधानसभा में सपा-बसपा सदस्यों में नोकझोंक

उप्र विधानसभा में सपा-बसपा सदस्यों में नोकझोंक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) और विपक्षी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों के बीच शुक्रवार को तीखी नोंकझोंक हुई। दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए।

लम्बे अवकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को दिन में 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा हमारी सरकार को भुगतना पड़ रहा है। बसपा की सरकार ने सारा धन पार्को में लगा दिया। हमारी सरकार अब उन पार्को में हरियाली लाने के लिए उचित कदम उठाएगी।

गोमती नदी की सफाई के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि गोमती नदी के घाटों की सफाई जल्द ही कराई जाएगी। कई वर्षो से नदी की सफाई नहीं कराई गई है। हालत यह है कि बाढ़ के दौरान मुख्यमंत्री आवास के डूबने का खतरा बना हुआ है।

मुख्यमंत्री के अलावा लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव और नगर विकास मंत्री आजम खान ने भी पूर्ववर्ती बसपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सरकार के आरोपों से नाराज बसपा के सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। बसपा सदस्यों ने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसके कार्यकाल में राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है और सपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

मौजूदा सत्र के दौरान तीन जुलाई को उत्तर प्रदेश का बजट पास होने वाला है। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर विधानसभा के मौजूदा सत्र को 21 जून से 28 जून तक स्थगित कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 13:42

comments powered by Disqus