उमर अब्दुल्ला 2014 तक रहेंगे मुख्यमंत्री - Zee News हिंदी

उमर अब्दुल्ला 2014 तक रहेंगे मुख्यमंत्री




जम्मू : सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने मंगलवार को कहा कि उमर अब्दुल्ला 2014 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार देविन्दर सिंह राणा ने जम्मू शहर के बाहर नागरोटा में एक सार्वजनिक सभा में कहा,  2014 तक उमर मुख्यमंत्री बने रहेंगे और आपकी (लोगों की) सेवा करते रहेंगे। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने जब राज्य का दौरा किया था तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने के मुद्दे को उठाया था।

 

पहले भी जेकेपीसीसी प्रमुख सैफुद्दीन सोज सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने इस मुद्दे पर बयान जारी किए थे। उमर सरकार की आलोचना पर बरसते हुए राणा ने कहा कि राज्य के विकास के सिलसिले में उमर सरकार ने कई कदम उठाए हैं।

 

उन्होंने कहा, वे पूछें कि उमर सरकार ने पिछले तीन वर्षों में क्या किया है ? तथ्य यह है कि इसने 33 डिग्री कॉलेज स्थापित किए, 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 8334 किलोमीटर सड़कें बनवाईं। राणा ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि इसने राज्य में पंचायत चुनाव करवाए।

 

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा, जब हमने पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू की तो कुछ लोगों ने दुष्प्रचार शुरू किया कि इससे हिंसा और खूनखराबा बढ़ेगा। उन्होंने कहा, लेकिन लोग बाहर निकले और मतदान किया और शांतिपूर्ण चुनाव हुए।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 18:12

comments powered by Disqus