उमर की ‘श्रंगार पेटी’ टिप्पणी का महिलाओं ने किया विरोध

उमर की ‘श्रंगार पेटी’ टिप्पणी का महिलाओं ने किया विरोध

उमर की ‘श्रंगार पेटी’ टिप्पणी का महिलाओं ने किया विरोधश्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ‘मेक अप किट’ वाली टिप्पणी का राज्य महिला पंचायत सदस्यों ने आज विरोध करते हुए इस बयान को महिलाओं का ‘अपमान’ बताया।

उमर के विधानसभा क्षेत्र गंदेरबल से काफी तादाद में महिला सदस्यों ने श्रीनगर और लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बीहमा चौक के पास एक मार्च निकाला।

पंचायत की एक प्रदर्शनकारी सदस्य आयशा ने कहा कि उमर की टिप्पणी महिला सदस्यों का अपमान है जिन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए और जमीनी स्तर पर लोगों की बेहतरी के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से टिप्पणी वापस लेने की मांग की।

उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि उन्होंने (महिला सदस्यों ने) पीडीपी से मेकअप किट लिया है तब सभी सदस्य इस्तीफा देने को तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 22:08

comments powered by Disqus