उमर ने उग्रवादियों को दी उनपर हमले करने की चुनौती

उमर ने उग्रवादियों को दी उनपर हमले करने की चुनौती

उमर ने उग्रवादियों को दी उनपर हमले करने की चुनौतीश्रीनगर : पंचों और सरपंचों पर हमले करने वाले उग्रवादियों को कायर करार देते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज उग्रवादियों को ललकारा कि वह उनपर हमला करके दिखाएं और साथ ही कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलने का डर है।

उमर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘ये उग्रवादी कायर बेहिफाजत लोगों पर हमले कर रहे हैं। अगर उनमें हौसला है तो उन्हें मुझपर एक हमला करने दीजिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वह जानते हैं कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि सरकार इन हमलों की मूक दर्शक नहीं बनी रहेगी और संवेदनशील स्थानों पर पंचों और सरपंचों की हिफाजत के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे।

उमर ने कहा कि ऐसा आभास देने की कोशिश की जा रही है कि घाटी में हालात बेकाबू हो चुके हैं और पंच और सरपंच आए दिन इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पंचायत चुनाव होने के बाद से उन्हें सिर्फ 50 इस्तीफे मिले हैं और इनमें से कोई इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है।

इस वर्ष तीन पंचायत सदस्यों की हत्या का जिक्र करते हुए उमर ने कहा कि राज्य सरकार उग्रवादियों को राज्य की पंचायती राज प्रणाली की मजबूती को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देगी। उमर ने कहा, ‘मैंने एक अक्तूबर को इस मामले पर विचार के लिए बैठक बुलाई है। हमें सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ानी होगी या खतरे के हिसाब से तैनाती का तरीका बदलना होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 23:46

comments powered by Disqus