Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 09:08

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, मंगलवार को नेशनल कांफ्रेंस में भारी फेरबदल किया। अब्दुल्ला ने अपने राजनीतिक सलाहकार देवेंद्र सिंह राणा को जम्मू क्षेत्र का पार्टी अध्यक्ष और राज्य के गृह राज्यमंत्री को कश्मीर क्षेत्र का पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया।
उन्होंने जम्मू तथा कश्मीर क्षेत्र की प्रांतीय समितियों को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया। उद्योग मंत्री सुरजीत सिंह स्लाथिया अब पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। दो अन्य मंत्रियों कमर अली अखून और आगा रहुल्ला मेहंदी को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है। ज्ञात हो कि अब्दुल्ला ने पार्टी के पुनर्गठन के लिए सोमवार को पार्टी कोटे के सभी मंत्रियों तथा सलाहकारों से इस्तीफा ले लिया था।
राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने मंगलवार को सात मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए। इनमें से छह नेशनल कांफ्रेंस के और एक कांग्रेस कोटे के हैं। इस्तीफा देने वाले नेशनल कांफ्रेंस के अन्य मंत्रियों में अब्दुल गनी मलिक, नासिर आलम वनी और जावेद दर शामिल हैं। कांग्रेस कोटे से चिकित्सा शिक्षा मंत्री आर.एस. चिब से इस्तीफा लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 09:08