उमर बोले-पाक की करतूत से रिश्ते नहीं होंगे सामान्य

उमर बोले-पाक की करतूत से रिश्ते नहीं होंगे सामान्य

उमर बोले-पाक की करतूत से रिश्ते नहीं होंगे सामान्य श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पांच भारतीय सैनिकों को मारे जाने की घटना भारत के साथ रिश्ते सुधारने की पाकिस्तान सरकार की पहल पर सवालिया निशान खड़ा करती है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘मुझे आज सुबह इस खबर के बारे में बताया गया कि नियंत्रण रेखा पर हमारे पांच सैनिक मारे गए हैं। उनके परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है।’

उन्होंने कहा, ‘इन घटनाओं से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने अथवा इनमें सुधार में कोई मदद नहीं मिलेगी तथा यह घटना पाकिस्तान सरकार की हालिया पहलों पर सवालिया निशान खड़े करती है।’

पाकिस्तान के सैनिकों ने बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगी एक भारतीय चौकी पर हमला किया जिसमें पांच जवान शहीद हो गए।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने बीती मध्य रात्रि भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पार सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 11:56

comments powered by Disqus