Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 18:36
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विवादास्पद कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया राज्य विधानसभा चुनाव में दाखिल नामांकन में अपनी सही उम्र नहीं बताने को लेकर एक नयी मुसीबत में फंस गये हैं।
प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राजा भैया द्वारा दाखिल नामांकन पत्र के हलफनामे में उन्होंने अपनी उम्र 38 साल बताई है, जो इसलिये मुमकिन नहीं है क्योंकि वह वर्ष 1993 से चुनाव लड़ रहे हैं।
इस हिसाब से देखें तो 1993 में राजा भैया की उम्र 19 साल रही होगी, जबकि नियमों के मुताबिक 25 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता।
सत्तारूढ़ पार्टी सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि खाद्य तथा नागर आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री राजा भैया युवा हैं। लिहाजा वह अच्छा काम करेंगे। राजा भैया इस मामले पर टिप्पणी के लिये उपलब्ध नहीं हो सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 00:06