Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 12:59

तिनसुकिया (असम) : अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने उल्फा के तीन उग्रवादियों को मार गिराया। रक्षा सूत्रों ने यहां कहा कि अरुणाचल प्रदेश पुलिस और 26 मराठा रेजिमेंट की संयुक्त टीम ने मिगरू इलाके में घेराबंदी की और खोज अभियान शुरू किया। इलाके में उल्फा उग्रवादियों के उपस्थित होने का संदेह था।
सूत्रों ने कहा कि उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद करीब दो घंटे तक मुठभेड़ चला। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में उल्फा के तीन उग्रवादी मारे गए। तीन उल्फा उग्रवादियों की पहचान कपिल बोरा, रमन गोगोई और बिकाश के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि दो एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड लांचर, एक मैगजीन, 25 कारतूस, 42160 रुपये और एक हजार रुपये मूल्य का म्यांमार का क्यात वहां से बरामद हुआ। इसके अलावा उल्फा नेता जिबान मोरन का दस्तखत किया हुआ उगाही का कई पत्र भी बरामद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 18:29