एआईएडीएमके की पार्षद और पति की हत्या

एआईएडीएमके की पार्षद और पति की हत्या

विरुद्धनगर : एआईएडीएमके की 45 वर्षीय महिला पार्षद और उसके पति को भाड़े के सात लोगों के गिरोह ने हमला करके मार डाला। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम धनापंडीअम्मल और उसके पति दोपहिया वाहन से मंदिर जा रहे थे, कि तभी कार में पीछा करने वाले गिरोह ने उन्हें धक्का मार दिया और उनपर हमला करके मार डाला।

हमले में विरुद्धनगर की महिला पार्षद की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके 50 वर्षीय पति एस आर नागराजन ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। नागराजन एआईएडीएमके के कार्यकर्ता थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 11:10

comments powered by Disqus