एएफएसपीए पर सेना प्रमुख से उमर असहमत - Zee News हिंदी

एएफएसपीए पर सेना प्रमुख से उमर असहमत



श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) जारी रखने की सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की दलील पर सवाल उठाए हैं।

 

सेना प्रमुख ने यह कहकर राज्य में एएफएसपीए जारी रखने की वकालत की कि सिर्फ गर्मी में शांति का अर्थ सामान्य स्थिति नहीं है।

 

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उमर ने ट्विटर पर लिखा, एक गर्मी? एएफएसपीए कानून-व्यवस्था के लिए है कि आतंकवाद के खिलाफ? सेना प्रमुख कहते हैं कि एएफएसपीए से आतंकवादी समूहों को मदद मिलेगी।

 

उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख ने कहा था, महज गर्मी में हिंसा में कमी के आधार पर किसी को सुरक्षा स्थिति का जायजा नहीं लेना चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 18:25

comments powered by Disqus