Last Updated: Friday, January 27, 2012, 18:41
कोलकाता : किसी अस्पताल में हुए अब तक के भीषणतम अग्निकांड के सिलसिले में एएमआरआई अस्पतालों के प्रबंध निदेशक और एक अन्य निदेशक को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की संयुक्त आयुक्त दमयंती सेन ने कहा कि दिग्गज फिजिशियन एमडी मनी छेत्री और प्रणव दासगुप्ता से पुलिस ने पहले पूछताछ की थी और आज सुबह उन्हें उनके शहर स्थित आवासों से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें शहर की एक अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें दो फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उनपर भादंवि की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 28, 2012, 00:11