Last Updated: Friday, January 27, 2012, 09:27
कोलकाता : कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में पिछले महीने के अग्निकांड के सिलसिले में शुक्रवार को अस्पताल के दो अन्य निदेशकों को गिरफ्तार किया गया। इस अग्निकांड में मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों सहित 94 लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, अस्पताल के चिकित्सा निदेशक मणि छेत्री और प्रणब दासगुप्ता को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। अस्पताल का लाइसेंस छेत्री के नाम पर लिया गया था, जो फिजिशियन हैं, जबकि दासगुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। अग्निकांड के सिलसिले में अस्पताल के सात निदेशक और चार प्रबंधन कर्मचारी पहले ही जेल में हैं।
आरएस अग्रवाल के अतिरिक्त अस्पताल के सभी निदेशक इस समय अलीपुर सुधार गृह में बंद हैं। अग्रवाल नौ दिसम्बर को गिरफ्तारी के बाद से ही खराब स्वास्थ्य के कारण एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 14:57