Last Updated: Monday, December 12, 2011, 12:19
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को निजी अस्पताल एएमआरआई की तरह की आग की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया। नौ दिसम्बर को एएमआरआई अस्पताल में आग लग जाने से 93 लोगों की जान चली गई थी।
बनर्जी ने रबिन्द्र सरोवर के नजदीक एक कार्यक्रम में कहा, मैं उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन की घटना को याद नहीं करना चाहती। हमें ऐसी घटना को रोकने के लिए कदम उठाना होगा जिससे इतने लोगों की जान चली गई। उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि जिन लोगों की जान चली गई वे नहीं लौट सकते।
उन्होंने कहा, उनके परिवार के सदस्य की तरह हम उनके साथ खड़े हैं । उन्होंने कहा, हमने प्रत्येक पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है। राज्य सरकार प्रत्येक पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपये मुआवजा देगी, जबकि केंद्र सरकार की ओर से दो लाख रुपये दिया जाएगा ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 21:50