Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 08:14
कोलकाता : एएमआरआई अस्पताल से गुरुवार सुबह फिर धुंआ उठते हुए देखा गया लेकिन जल्द ही अग्निशमनकर्मियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। इस अस्पताल में हाल ही में माह की शुरुआत में लगी आग लगने के कारण दम घुटने से 93 लोगों की मौत हो गई थी।
दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि धुएं का कारण अस्पताल में एमआरआई मशीन से हीलियम गैस का रिसाव था और जल्द ही उस पर काबू पा लिया गया। अतिरिक्त इमारत से धुंआ उठते देख दमकल वाहनों को सुबह करीब 8.50 बजे बुलाया गया। तीन दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया और दोपहर के पहले ही गैस निकलने के स्रोत का पता लगा लिया। एएमआरआई ढाकुरिया आगजनी की घटना के बाद से ही बंद है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 13:44