एएमयू में हिंसक झड़प, कई घायल

एएमयू में हिंसक झड़प, कई घायल

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में जश्न में डूबे छात्रों के साथ हुए हिंसक टकराव में विश्वविद्यालय प्रोक्टोरियल स्टाफ के कुछ सदस्य, छात्र तथा पुलिसकर्मी जख्मी हो गये।

विश्वविद्यालय सूत्रों बताया कि ‘सर सैयद डे’ के मौके पर कल रात्रिभोज के बाद एएमयू के सैकड़ों छात्र सड़कों पर टहल रहे थे। उन्हीं में जश्न में डूबे कुछ छात्र देर रात तक मौजमस्ती करते रहे। इसी दौरान उनकी हरकतों पर आपत्ति दर्ज किये जाने पर वे पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े।

इसके बाद हुई हिंसा में कई छात्र तथा पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। बीच-बचाव करने गये प्रोक्टोरियल स्टाफ के कुछ कर्मियों को भी चोटें आयीं।

बहरहाल, बाद में पुलिस ने स्थिति पर काबू किया। विश्वविद्यालय परिसर तथा उसके आसपास पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन शांत है। विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों ने हालात के मद्देनजर आपातकालीन बैठक बुलायी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 13:16

comments powered by Disqus