Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 14:14

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश की कांग्रेस सरकार को एक और झटका लगा है । काकीनाडा से इसके विधायक द्वारमपुडी चंद्रशेखर रेड्डी आज औपचारिक रूप से वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हो गए ।
विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 149 है जो 294 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए आवश्यक 148 से सिर्फ एक अधिक है ।
बहरहाल द्वारमपुडी ने कहा कि वाईएसआरसी में शामिल होने के बावजूद वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे ।
विधायक ने आज यहां वाईएसआरसी के मानद अध्यक्ष वाई एस विजय से मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने की औपचारिकता पूरी की ।
उनके इस कदम से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि वह कडप्पा से सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी के करीबी माने जाते हैं ।
द्वारमपुडी ने मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी पर काकीनाडा विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए किए गए वादों पर अमल करने में विफल रहने का आरोप लगाया ।
विधायक ने कहा कि मैंने एक वर्ष तक धर्यपूर्वक इंतजार किया लेकिन सरकार ने अपने वादे पूरे करने के लिए कुछ नहीं किया । इतना ही नहीं सरकार जनविरोधी नीतियां लागू करने में शामिल है जिसमें बिजली की दरों में इजाफा करना भी शामिल है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 13:03