Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 15:11
ज़ी मीडिया ब्यूरोकोटा: राजस्थान के खेड़ली फाटक क्षेत्र स्थित सुभाष कॉलोनी निवासी यूको बैंक की शाखा के एकाउंट होल्डर कुलदीप कौर करोड़पति बन गई। कौर के बैंक खाते में करीब तीन घंटे तक दो करोड़ रूपए जमा रहे। कुलदीप कौर अपने खाते में दो हजार रूपए जमा कराने बैंक गई और पर्ची में राशि भरकर नगदी काउंटर पर राशि जमा करवाकर घर चल गई। गलती से उनके खाते में दो हजार की जगह दो करोड़ दो हजार रूपए जमा हो गए। बाद में कौर के खाते से यह राशि बैंक के खाते में डेबिट होने के बाद बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली। यह राशि गलत क्लिक की वजह से कौर के खाते में जमा हुई।
बैंक के हेड कैशियर ने हरीश वर्मा को खाते की नकदी का मिलान करने पर गलती से कौर के खाते में दो हजार की जगह दो करोड़ दो हजार रूपए जमा कराने की जानकारी मिलते ही उसके होश उड़ गए। उसने बैंक के प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। इससे बैंक में हड़कंप मच गया।
उसके बाद बैंक का एक कर्मचारी कौर के घर पहुंचा और उसने खाते में कैशियर की गलती से दो हजार की जगह दो करोड़ दो हजार रूपए जमा होने की बात कही व बैंक आने के लिए कहा। इस तरह की गलतियां अक्सर 31 दिसंबर या फिर एक जनवरी के आसपास हर साल होते हैं। लेकिन बाद में यह गलती ठीक कर ली जाती है।
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 15:09