एक माओवादी का ममता के घर सरेंडर - Zee News हिंदी

एक माओवादी का ममता के घर सरेंडर

कोलकाता : माओवादियों को सात दिन में हथियार डालने का ममता का अल्टीमेटम अपना रंग दिखाने लगा है। माओवादी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर ‘आत्मसमर्पण’ किया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ पुरुलिया जिले में कई मामले लंबित हैं।

 

एसटीएफ सूत्रों ने कहा कि प्रकाश आचार्य दक्षिण कोलकाता स्थित ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचा और आत्मसमर्पण करने की इच्छा जताई जिसके बाद विशेष कार्य बल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा, ‘उसके बयान में कुछ अनियमितता है और हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं।’

 

एसटीएफ प्रमुख राजीव कुमार ने कहा, ‘एक व्यक्ति आत्मसमर्पण के लिए आया। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं।’ यह पूछने पर कि क्या उसके दावे में कोई सच्चाई है तो कुमार ने कहा, ‘हमने अभी उससे पूछताछ शुरू की है और उसकी गतिविधियों के बारे में पता लगाया जाना बाकी है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 21:19

comments powered by Disqus