Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 09:29
शिमला : भाजपा के असंतुष्ट नेताओं द्वारा बनायी गयी हिमाचल लोकहित पार्टी (एचएलपी) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 25 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए एचएलपी प्रवक्ता मोहिन्दर नाथ सोफत ने कहा कि उम्मीदवारों में एक पूर्व सांसद, एक पूर्व मंत्री एवं मुख्य संसदीय सचिव, चार पूर्व विधायक, पंचायती राज्य संस्थानों के कई सेवारत और पूर्व सदस्य और एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शामिल हैं।
सोफत ने कहा पूर्व सासंद और पार्टी के अध्यक्ष महेश्वर सिंह कल्लू से, पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा नाहन से, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव बाबू राम मंड्याल नदाउं से, पूर्व विधायक निंजू राम, दूलो राम और नवीन धीमान रामपुर, पालमपुर और परागपुर-जसवान से और सेवानिवृत्त एचएएस अधिकारी ओपी कांत सोलन से चुनाव लड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 09:29