एटीएस ने पांच आतंकी रंगरुटों को सुधारा - Zee News हिंदी

एटीएस ने पांच आतंकी रंगरुटों को सुधारा

 

मुंबई : एक युवक की सोच में पूरी तरह बदलाव करने के दो महीने बाद महाराष्ट्र एटीएस ने पांच और आतंकी रंगरूटों को सुधारकर उन्हें एक नया जीवन प्रदान किया है। इन लोगों ने पाकिस्तान के उसी आतंकी शिविर में आधुनिक प्रशिक्षण लिया था जहां मुम्बई हमलों में जीवित पकड़े गए आमिर अजमल कसाब ने आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी।

 

पुलिस ने बताया कि मार्च में एक युवक ने आतंकवाद निरोधी इकाई से संपर्क कर अपने में ‘सुधार’ की मांग की। इससे कुछ महीने पहले ही उसने विस्फोटक बनाने, इलाकों की टोह लेने तथा आतंकी नेटवर्क के विस्तार के लिए दूसरों की सोच बदलने का प्रशिक्षण पूरा किया था।

 

एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की मदद से युवक के चरित्र में सुधार किया गया और उसे एक निजी कंपनी में नौकरी दिलाई गई जहां वह करीब 20 हजार रुपये प्रति माह कमा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस युवक के चरित्र में सफल सुधार के बाद पांच और युवकों ने अप्रैल में एटीएस से संपर्क कर माफी देने की मांग की। इन लोगों ने भी ऐसा ही प्रशिक्षण लिया था, लेकिन वे किसी हमले को अंजाम नहीं देना चाहते थे। एटीएस ने इन पांचों आतंकी रंगरूटों की उम्मीदों को धूमिल नहीं किया और उनकी सोच बदलने तथा उन्हें बेहतर जीवन मुहैया कराने का फैसला किया।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 22:08

comments powered by Disqus