Last Updated: Friday, April 26, 2013, 09:55
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में हुए करोड़ों रुपयों के एनआरएचएम घोटाले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत ने पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए। इन पांचों में पूर्व महानिदेशक (स्वास्थ्य) और एक पीसीएस अधिकारी भी शामिल हैं। अदालत इस मामले में आज से जिरह शुरू करेगी।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम की धारा 13 (1)(डी) के तहत आरोप तय करने के आदेश दिए। जिन पांच आरोपियों पर आरोप तय हुए हैं, वे हैं पूर्व महानिदेशक (स्वास्थ्य) एसपी राम, पीसीएस अधिकारी अभय कुमार वाजपेयी और मेडिकल व्यापारी विवेक जैन, संजीव जैन और सौरभ जैन। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 09:55