एनआरएचएम घोटाला: यूपी के पूर्व मंत्री से सीबीआई की पूछताछ - Zee News हिंदी

एनआरएचएम घोटाला: यूपी के पूर्व मंत्री से सीबीआई की पूछताछ

 

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में धन की हेराफेरी और तीन शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की हत्या के मामले में मंगलवार को यहां पूछताछ की।

 

सूत्रों ने बताया कि कभी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के करीबी रहे कुशवाहा मंगलवार की सुबह सीबीआई मुख्यालय पहुंचे जहां उनसे परिवार कल्याण मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल तथा इस अवधि के दौरान धन की हेराफेरी के बारे में पूछताछ शुरू हुई।

 

सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने कुशवाहा और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा को करोड़ों रूपए के एनआरएचएम घोटाले तथा तीन स्वास्थ्य अधिकारियों की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस केंद्रीय योजना के कार्यान्वयन में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर काफी बवाल मचा था।

 

सूत्रों के मुताबिक इन मंत्रियों को मंगलवार और बुद्धवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए बुलाया गया। इस दौरान उनसे दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) और उप चिकित्सा अधिकारी वाई एस सचान की हत्या के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। सचान एक जिला जेल में मृत मिले थे। सत्ताइस जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सीबीआई को दो सीएमओ की हत्या तथा एनआरएचएम घोटाले की तीन महीने में जांच करने का आदेश दिया था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 17:06

comments powered by Disqus