Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 21:48
नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में केंद्र पोषित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने 23 नए प्राथमिक जांच दर्ज किए ।
सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि इन जिलों में एनआरएचएम योजना को लागू करने में कथित अनियमितता के सिलसिले में जांच दर्ज किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, बिजनौर, बांदा, मुरादाबाद, गोंडा, आगरा और बलरामपुर जिलों में जिला स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कथित रूप से कोष की हेराफेरी के सिलसिले में जांच दर्ज हुआ है।
सूत्रों ने कहा कि कोष की कथित हेराफेरी पिछले मामलों की तरह बड़ी नहीं है।
मामले के अन्वेषण के लिए प्राथमिक जांच पहला कदम है और एजेंसी अगर प्रथम दृष्ट्या कोई साक्ष्य जुटाती है तो इसे प्राथमिकी में बदला जा सकता है ।
उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने 17 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं जिसमें इसने राज्य के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और सचिव प्रदीप शुक्ला सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 21:48