एनएलसी कर्मचारी करेंगे 3 जुलाई से हड़ताल

एनएलसी कर्मचारी करेंगे 3 जुलाई से हड़ताल

कुड्डलूर : नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) के 17,000 कर्मचारियों के प्रतिनिधि 17 श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा कॉरपोरेशन में पांच प्रतिशत विनिवेश को मंजूरी देने के खिलाफ तीन जुलाई की मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

द्रमुक से संबद्ध एनएलसी लेबर प्रोगेसिव फेडरेशन के महासचिव एस राजवन्नियन ने कल संवाददाताओं से कहा कि वह प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस मंगलवार को देंगे। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कल केंद्र से एनएलसी के शेयरों में विनिवेश करने के फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की थी। राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इस फैसले का विरोध किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 08:46

comments powered by Disqus