एनओसी के फेर में फंसा आयातित कुत्ता - Zee News हिंदी

एनओसी के फेर में फंसा आयातित कुत्ता

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन से ऑस्ट्रेलिया से लाया गया एक कुत्ता प्रक्रियागत झमेले में फंस गया और एक महीने से अधिक समय तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसा है। ‘ग्रेहाउन्ड’ नस्ल का कुत्ता छोड़े जाने के लिए कृषि विभाग के तहत पशुधन एवं मत्स्यिकी विभाग से एनीमल क्वारंटाइन एंड सर्टिफिकेशन सर्विसेज (एक्यूसीएस) से ‘अनिवार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र’ मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है।

 

डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अधिकारी के अनुसार, कुत्ता को मलेशिया एयरलाइंस से ऑस्ट्रेलिया से लाया गया और उसे एक व्यक्ति को यहां सौंपा जाना था। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि बिना एनओसी के और मानदंडों का उल्लंघन करते हुए पशु को लाने के लिए एयरलाइन को पत्र भेजा गया। हालांकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से भेजने वाले और भारत में उसे हासिल करने वाले का ब्योरा नहीं दिया।

 

डायल अधिकारियों के अनुसार कुत्ता को एक नवंबर को भारत भेजा गया था और तब से उसे पिंजरे में रखा गया है। मानदंडों के अनुसार, किसी व्यक्ति को पशु का आयात करने से पहले एक्यूसीएस से एनओसी लेना होता है। इसके अतिरिक्त पशु प्रमाणपत्र और यहां पहुंचने पर पशु के टीकाकरण का रिकार्ड पेश करना होता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 10, 2011, 00:16

comments powered by Disqus