एनकाउंटर: चेन्नई पुलिस जा सकती है बिहार - Zee News हिंदी

एनकाउंटर: चेन्नई पुलिस जा सकती है बिहार

चेन्नई: तमिलनाडु पुलिस का एक दल उस कथित मुठभेड़ के सिलसिले में बिहार का दौरा कर सकती है जिसमें शहर के दो बैंकों में हुई डकैती में शामिल रहने के शक में पांच लोगों को मार गिराया गया था ।

 

एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा ‘पुलिसकर्मियों का एक दल कल तक बिहार के लिए रवाना हो जाएगा ताकि मुठभेड़ में मारे गए जो लोग बिहार से ताल्लुक रखते हैं, उनके बारे में और जानकारियां जुटायी जा सके।’ पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानंद और गृह विभाग से कहा है कि वे चेन्नई में हुई कथित मुठभेड़ के बारे में जानकारी जुटाएं । गौरतलब है कि इस कथित मुठभेड़ में बिहार के चार लोग मारे गए थे ।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 10:22

comments powered by Disqus