एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक बहाल

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक बहाल

मुंबई : आय से अधिक संपत्ति मामले में साढ़े छह साल निलंबित रहे पुलिस उप निरीक्षक और ‘इन्काउंटर स्पेशलिस्ट’ दया नायक की सेवा शनिवार को बहाल कर दी गई। उन्हें विभाग के एक स्थानीय शस्त्र शाखा में तैनात किया गया है।

नायक ने बहाली के आदेश मिलने के तुरंत बाद आज स्वयं प्रभार संभाल लिया।

नायक को जनवरी 2006 में सेवा से निलंबित कर दिया गया था और मामले में एक अदालत द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 23:51

comments powered by Disqus