Last Updated: Monday, August 26, 2013, 23:58
अमृतसर : भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के लंबे समय से उनके संसदीय क्षेत्र से अनुपस्थित होने से नाराज एक एनजीओ ने यहां सिद्धू के ‘लापता’ होने के पोस्टर लगाए और वादा किया कि उन्हें इस क्षेत्र में लेकर आने वाले को दो लाख रुपए दिए जाएंगे।
अमृतसर संघर्ष समिति के प्रमुख रमन बख्शी ने कहा कि ऐसे समय जब हमारे प्रतिनिधि को क्षेत्र में उपस्थित होना चाहिए, सिद्धू की अनुपस्थिति को लेकर हम बहुत नाखुाश हैं।
एक पोस्टर में आरोप लगाया गया कि भाजपा नेता तथा पूर्व क्रिकेटर लंबे समय से क्षेत्र से ‘लापता’ हैं।
इस पोस्टर में कहा गया कि सिद्धू ने अमृतसर को पेरिस जैसा बनाने के बारे में बड़े-बड़े दावे किये थे लेकिन उन्होंने धोखा दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 23:58