Last Updated: Friday, December 2, 2011, 19:00
हैदराबाद : टीडीपी संस्थापक दिवंगत एन.टी. रामाराव की विधवा एन. लक्ष्मी पार्वती को शुक्रवार को उनके घर से निकाल दिया गया जहां वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की 15 साल पहले हुए निधन के बाद से रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद लक्ष्मी पार्वती को घर से बाहर कर दिया गया। यह घर आलीशान बंजारा हिल्स इलाके में है। पुलिस ने जब सामान स्थानांतरित किए उस समय लक्ष्मी पार्वती अपने घर में नहीं थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 00:30