Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 09:48
देहरादून: 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले इन अटकलों को बल मिलने लगा है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बड़े मतदाता समूह पर प्रभाव रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एन डी तिवारी से समाजवादी पार्टी नजदीकियां बढ़ा रही है।
मुलायम सिंह यादव ने इस महीने की शुरूआत में एन डी तिवारी को लखनउ में रहने का न्योता दिया था जिसके बाद से उत्तराखंड के राजनीतिक महकमे में दोनों के बीच संबंध बढ़ने की खबरें फैलने लगीं।
तिवारी से हाल ही में उनके यहां स्थित आवास अनंत वन में सपा के कई नेताओं और उत्तर प्रदेश के अनेक सरकारी अधिकारियों ने भी मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 09:48