Last Updated: Monday, May 14, 2012, 13:57
गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने केंद्र की ओर से प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र :एनसीटीसी: में संशोधन का समर्थन करते हुए इसमें पुलिस की ‘सक्रिय भूमिका’ का आज पक्ष लिया। गोगोई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ संशोधन जरूरी हैं और पुलिस को पूरी व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने यह स्वीकार किया कि माओवादियों की मौजूदगी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में असम पुलिस की एक ‘विशेष इकाई’ का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी :माओवादियों: की मौजूदगी चिंता का विषय है और हम माओवादियों से मुकाबले के लिए पुलिस की एक विशेष इकाई का गठन करेंगे। गोगोई ने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्य जरूरी है। उन्होंने कहा कि माओवादियों और प्रतिबंधित उल्फा से मुकाबले के लिए पुलिस बल को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि वे (माओवादी) कम विकास का लाभ उठाते हुए गरीब गांवों की सहानुभूति प्राप्त करते हैं। इस प्रवृत्ति में बदलाव होना चाहिए और हमें गांवों में विकास करना होगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 19:27