Last Updated: Monday, April 23, 2012, 14:19
इंदौर : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित करने का फैसला किया है। एनसीडब्ल्यू ने यह कदम हाई प्रोफाइल मामले में सीबीआई जांच के घेरे में आ चुके भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह के कथित बयान के बाद उठाया, जिसमें उन्होंने करीब 20 महिलाओं से अपने अनैतिक रिश्तों का दावा किया था।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ममता शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इस मामले (शहला हत्याकांड) में भाजपा विधायक का नाम कई बार सामने आया है। अखबारों की खबरों में हमने उनके बयान में यह भी पढ़ा कि वह करीब 20 महिलाओं से इस तरह के (अनैतिक) संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्थिति में हमने मामले का संज्ञान लेने का निर्णय किया है।
हम एक समिति गठित करके उससे बारीकी से जांच कराएंगे, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।’ ममता ने एक सवाल पर इशारा किया कि शहला हत्याकांड पर एनसीडब्ल्यू की प्रस्तावित समिति खासकर इस पहलू को लेकर पड़ताल करेगी कि अनैतिक संबंधों का आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या से कितना जुड़ाव है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 19:49