Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 19:03

औरंगाबाद : राकांपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर मौलाना के 17 साल के बेटे ने एक एसयूवी कार से दो बच्चियों और उनके चाचा को टक्कर मार दी जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में मौलाना के बेटे को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बुधवार को कहा कि यह घटना मंगलवार सुबह की है और पीड़ित बच्ची की पहचान नाव्या प्रकाश सोनावाने के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय राकांपा नेता का नाबालिग बेटा गाड़ी चला रहा था जबकि कार चालक मोहम्मद अमर चौस बराबर वाली सीट पर बैठा था।
सिडको पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रताप भविस्कर ने कहा कि पीड़ित नाव्या और उसकी तीन साल की बहन सयाली अपने चाचा शिरीष सोनावाने (35) के साथ एक मंदिर जा रहे थे, तभी हुडको टीवी सेंटर चौके के पास एक कार ने उनमें टक्कर मार दी।
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कार को जलाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए स्थिति पर नियंत्रण किया। सोनावाने और उनकी भतीजी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया गया जबकि चौस को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 19:03