एमआईएम विधायक कादरी के खिलाफ जांच आदेश

एमआईएम विधायक कादरी के खिलाफ जांच आदेश

हैदराबाद : हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने पुलिस को राज्य विधानसभा परिसर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मजलिस इतेहादुल मुसलमीन :एमआईएम: विधायक अहमद पाशा कादरी के खिलाफ दर्ज करायी गई शिकायत की जांच का आदेश दिया।

कादरी के खिलाफ शिकायत एमपी भार्गव की ओर से साइबराबाद मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट में की गई है। अदालत ने एल बी नगर पुलिस को शिकायत की जांच करके आठ फरवरी को स्थिति रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया। शिकायतकर्ता ने चारमिनार विधायक पर करीमनगर जिला स्थित जगजियाल में ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के आरोप लगाते हुए उन्हें अपमानजनक और भारतीयों की भावनाओं को आहत करने वाला करार दिया था। शिकायतकर्ता ने विधायक के खिलाफ पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 14:10

comments powered by Disqus