Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 14:01
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : अब ऐसे ही किसी को राज ठकरे की पार्टी का टिकट नहीं मिलेगा। हमेशा अलग और चर्चित बयान देने वाले महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष और उनकी पार्टी ने टिकट देने का एक नायाब नुस्खा निकाला है। आगामी निकाय चुनावों के लिए टिकट की इच्छा रखने वालों को अब एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा।
शनिवार को पार्टी की एक बैठक के बाद ठकरे ने कहा कि जो लोग इस परीक्षा में पास होंगे पार्टी उन्हें ही टिकट देगी। परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। बीएमसी चुनावों के अलावा थाने, नासिक और नागपुर के निकाय चुनावों में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
राज ठाकरे ने यह भी स्पष्ट किया कि हर इच्छुक उम्मीदवार को यह परीक्षा पास करनी होगी चाहे वह वर्तमान प्रतिनिधी भी क्यों न हों। अभी मनसे के पास 227 वार्ड सदस्य हैं और इन जगहों से और अधिक लोग इसके लिए इच्छुक हैं। यह भी कहा गया कि प्रश्न प्रशासनिक विषय पर पूछे जाएंगे जिससे उनके बौद्धिक स्तर को जांचा जाएगा।
इस तरह के प्रयोग पर राज ठाकरे का कहना था कि पारंपरिक तरीके से हटकर कुछ करना चाहिए और यह प्रयोग लोगों के बीच एक उदाहरण पेश करेगा। परीक्षा की जांच एक स्वतंत्र समिति करेगी। इसमें पास होने के बाद ठाकरे खुद उन सभी का साक्षात्कार लेंगे।
साथ ही अन्होंने कहा कि अगर किसी को मेरा आंकलन कराने की इच्छा हुई तो मैं भी परीक्षा देकर ही यह सिद्ध करूंगा और एक अलग समिति मेरी भी जांच करेगी। यह तरीका सभी तरह के चुनाव के लिए अपनाया जाएगा- लोक सभा के टिकट के लिए भी।
First Published: Saturday, November 19, 2011, 19:48