एमडीएमके नेता वाइको गिरफ्तार - Zee News हिंदी

एमडीएमके नेता वाइको गिरफ्तार



तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : इदिनताकराई की ओर बढ़ने के प्रयास में एमडीएमके नेता वाइको सहित विभिन्न पार्टियों एवं संगठनों के नेताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। इदिनताकराई कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र का केंद्र है।

 

भारत-रूस परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर वाइको स्थानीय लोगों के साथ अपनी एकजुटता दर्शाने जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि एमडीएमके, पीएमके, विदुथलाई चिरूथगल काची, नाम तामिझार इयाक्कम, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ ही कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र विरोधी जन आंदोलन के समन्वयक ‘कोलातुर’ मणि को पलायमकोट्टी के पास गिरफ्तार किया गया। इन्हें राधापुरम तालुक में जारी निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी तालुका के अंदर कुडनकुलम एवं इदिनताकराई आता है।

 

इससे पहले परियोजना पर आगे बढ़ने के केंद्र और राज्य सरकार के उत्पीड़क व्यवहार और प्रदर्शन को आगे बढ़ा रहे पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर इनर्जी पर कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने यहां एक रैली का आयोजन किया। रैली को संबोधित करते हुए वाइको ने द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के इस रूख की आलोचना की कि अगर केएनपीपी को लागू नहीं किया गया तो 14 हजार करोड़ रुपये बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने पूछा कि द्रमुक नेता इस बारे में क्या कहेंगे कि उनकी पार्टी के लोगों के कारण टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में 1.75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 19:29

comments powered by Disqus