एमपी के एक ही गांव के 9 लोग गायब

एमपी के एक ही गांव के 9 लोग गायब

छतरपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खेत पर काम करने के लिए गए सात बच्चे और दो किशोर के लापता होने की घटना सामने आई है। अपहरण की आशंका के बीच पुलिस ने जंगल में इन बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, लापता बच्चे बिजावर थाना क्षेत्र के एरोरा गांव के रहने वाले थे, जो गुरुवार शाम प्रमोद दूबे नामक युवक के साथ चना तोड़ने के लिए खेत गए थे, लेकिन रात तक इनके घर वापस न आने पर गांव वालों ने थाने में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई।

छतरपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक वी. के. सूर्यवंशी ने आईएएनएस से कहा कि प्रमोद भी एरोरा गांव का निवासी है। सभी लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 12:55

comments powered by Disqus