Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 21:56
धार (मप्र) : धार जिले के सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो अजूबे बच्चों ने जन्म लिया। दोनों बच्चों के हाथ, पैर, सिर पूर्णत: विकसित हैं, लेकिन पेट और कमर से आपस में जुड़े हुए हैं। कुदरत के इस अजूबे को देखने के लिए सरदारपुर के शासकीय चिकित्सालय में भीड़ उमड़ पड़ी।
जिले के ग्राम वाड़ीखाली के मुकेश की पत्नी प्रेमाबाई ने सरदारपुर के शासकीय अस्पताल में इन अनोखे बच्चों को जन्म दिया। सरदारपुर से इन बच्चों को धार भेज दिया गया।
इन बच्चों का उपचार कर रहे डा. सौरभ व्यास ने बताया कि इस तरह के बच्चों का जन्म चिकित्सा विज्ञान के लिए अजूबा ही है।
फिलहाल बच्चे स्वस्थ हैं, प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें इंदौर भेजा गया है। उन्होने कहा कि बाहर से बच्चे स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं किन्तु आपरेशन के दौरान ही पता चल पाएगा कि उनमें शारीरिक रूप से किस तरह की विकृतियां हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 21:56