Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 10:33
सिवनी : मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के तहसील मुख्यालय लगखनादौन में एक व्यक्ति ने अपनी ही 11 वर्षीय पुत्री को कथित रूप से हवस का शिकार बना डाला।
थाना प्रभारी पी एस बालरे ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले लक्ष्मी प्रसाद रजक की पत्नी दो फरवरी की रात किसी विवाह में शामिल होने गयी थी और उसकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर पिता व्यक्ति ने अपनी 11 वर्षीय नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला।
उन्होंने बताया कि अगले दिन भुक्तभोगी बेटी ने अपने पिता की हरकत अपने अन्य परिजनों को बताई, जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 का मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया। लक्ष्मी प्रसाद को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 16:04