एमपी में नदियां उफान पर, रिकॉर्ड टूटा

एमपी में नदियां उफान पर, रिकॉर्ड टूटा

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बारिश ने जून माह में हुई बारिश के 75 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बारिश से यहां नदियां उफान पर हैं और जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य में सक्रिय मानसून की वजह से नर्मदा, बेतवा, ताप्ती सहित कई अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पुल-पुलियों के ऊपर से पानी का बहाव जारी है। बीते 24 घंटे में उज्जैन में एक नाले को पार करते वक्त दो लोगों की मौत हो गई, इसी तरह सीहोर में चद्दर नदी पर बने पुल को पार करते समय मोटर साइकिल सवार दो लोग तथा बैतूल में एक व्यक्ति बह गए।

राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनसुार, 1938 में जून माह में 39.32 सेंटीमीटर बारिश हुई थी, जबकि इस बार 26 जून तक 41.48 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है।

राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों में 107.8 मिली मीटर, इंदौर में 15.6, ग्वालियर में 0.7 और जबलपुर मंे 44.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर व भोपाल में भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की है।

बीते 24 घंटों में राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 26.3 व न्यूनतम 22.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का अधिकतम 26.6 व न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का अधिकतम 35.9 व न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 25.6 व न्यूनतम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 13:15

comments powered by Disqus