एमपी में नाव पलटी, 6 की मौत - Zee News हिंदी

एमपी में नाव पलटी, 6 की मौत

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

भोपाल: मध्य प्रदेश के खरगोन में नर्मदा नदी में नाव के पलटने से  लोगों की मौत हो गई है। कुल 15 लोग नाव में सवार थे। इस हादसे में 9 लोगों को तो बचा लिया गया था, जबकि जो छह लोग लापता थे उनके शव मिल गए हैं।

 

एसबीआई के 54 पीओ का दल इंदौर से खरगोन घूमने पहुंचा था।  अधिकारी एसबीआई इंदौर में ट्रेनिंग के लिए आए थे।  ट्रेनिंग के दौरान ही खरगौन घूमने आए थे और महेश्वर के मशहूर अहिल्या घाट के पास नौका विहार कर रहे थे।

 

तभी अचानक नाव पलट गई और 6 लोग काल के गाल में समा गए। सभी छह शवों को निकाल लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published: Monday, April 30, 2012, 10:52

comments powered by Disqus